Women में Heart Attack के Symptoms होते हैं अलग, Expert Advice | Boldsky

2022-01-18 525

Cases of heart diseases have increased rapidly in the last decade. One of the myths or misconceptions that people commonly have about diseases and physical conditions is the speculation about heart health. It has been believed that men are more prone to heart diseases or heart attacks. But do you know that the risk of heart diseases is the same for women as men, but with the passage of time, its percentage is increasing in women. That is why it is necessary to get out of this myth in time and keep information about the rescue.

हृदय रोगों के मामले, पिछले एक दशक में काफी तेजी से बढ़े हैं। बीमारियों और शारीरिक स्थितियों को लेकर आमतौर पर जो मिथक या भ्रांतियां लोगों में होती हैं, उनमें से एक है दिल की सेहत को लेकर लगाए जाने वाले कयास। यह माना जाता रहा है कि दिल के रोग या हार्ट अटैक पुरुषों को ज्यादा होता है। पर क्या आप जानते हैं कि दिल के रोगों का खतरा महिलाओं को भी उतना ही है जितना पुरुषों को, बल्कि समय के साथ महिलाओं में इसका प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। इसलिए जरूरी है कि वक्त रहते इस मिथक से बाहर निकला जाए और बचाव को लेकर जानकरी रखी जाए।

#Heartattack #Heartdisease

Videos similaires